मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला अपने पहले AI Powerd कैमरा वाले फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस मोबाइल फोन का नाम MOTOROLA EDGE 50 PRO रखा है ।मोटरोला के इस फोन में AI Powerd प्रो ग्रेड कैमरा true caller डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसे ई- कामर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है ।इस मोबाइल फोन में आप कैमरा के साथ AI Based बहुत सारे फीचर्स को कैप्चर कर सकते हैं।

6.7 इंच की pOLED डिस्पले

कंपनी ने इसमें प्रसिद्ध Pantone validated skintoneके साथ लॉन्च करने वाला है। यही AI based कैमरा के अलावा इसमें AI adaptive stabilization, auto focus tracking, AI photo enhancement engine,Tlit mode जैसे फीचर्स भी रहेंगे ।इस मोबाइल फोन में बिलियन 3D कलर्स curve डिस्प्ले दिया गया है। जिसको 2000 nits पिक ब्राइटनेस तक ले जाया जा सकता है । इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच की एलइडी डिस्पले Immersive viewing experience के साथ दिया गया है ।ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर इसे तीन कलर gray, blue और black में लॉन्च किया जाएगा ।इस मोबाइल में विश्व का पहला फैंटम वैलिडेटेड कैमरा दिया गया है ।कंपनी के इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर , 100% DCI-P3 colour gamut जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं ।हालांकि अभी इस मोबाइल फोन के कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है ।लेकिन प्रीमियम फोन होने के कारण इस फोन के महंगे होने के संकेत हैं।

By Ajay