मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Vivo अपना तगड़ा मोबाइल फोन Vivo T3 5G लांच करने की तैयारी में है ।कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार इसे 27 मार्च 2024 12:00 PM पर लॉन्च करेगी ।Vivo के इस मोबाइल फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ₹20000 के अंदर की कीमत वाला एक तगड़ा फोन है ।जिसमें हमें बहुत सारे ऐसे फीचर मिलते हैं जो की काफी महंगे मोबाइल फोन में पाए जाते हैं।
₹20000 की कम कीमत वाला Vivo का 5g मोबाइल
कंपनी की वेबसाइट पर अभी इस कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन ₹19999 पर लिस्ट हुआ है। अगर आपका बजट ₹20000 तक का है तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा मोबाइल फोन है।
कंपनी ने इसे Cosmic blue और Crystal flake दो शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
आईए जानते हैं इस मोबाइल के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में :
50 मेगापिक्सल का सोनी का कैमरा
इस मोबाइल फोन में सबसे अच्छा माने जाने वाला सोनी का कैमरा इस्तेमाल हुआ है ।इस फोन में Sony OIS Anti- Shake 50 megapixel कैमरा दिया गया है ।इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस मोबाइल फोन के कैमरे में बहुत सारे फीचर्स जैसे night, portrait, photo,video,,slo-mo,,timelapse,supermoon आदि दिए गए हैं ।
जबरदस्त मीडियाटेक प्रोसेसर
इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 14 व mediatek Dimensity 7200 Octa Core 2.8 GHz processor का इस्तेमाल हुआ है। जिसे 2G, 3G ,3G ,4G या 5G किसी भी सिम से चलाया जा सकता है ।
128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Vivo का ₹20000 के अंदर आने वाला फोन
इस मोबाइल फोन में 128 बीबी का इंटरनल स्टोरेज व 8GB का रैम दिया गया है जो इसके बजट के अनुसार बहुत ही जबरदस्त है।
5000 माह की दमदार बैटरी बैकअप
मोबाइल फोन को देर तक चलाने वाले शौकीनों के लिए कंपनी ने इसमें 5000 माह की दमदार बैटरी दिया है।
अन्य फीचर की बात करें तो इस मोबाइल फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल हुआ है ।ब्लूटूथ सपोर्ट ,वाई-फाई हॉटस्पॉट, जीपीएस सपोर्ट, टच स्क्रीन ,नैनो सिम, Accelerometer,एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे जबरदस्त फीचर्स भी हैं। इस फोन की एक साल मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और 6 महीने की मैन्युफैक्चरर वारंटी एसेसरीज की दी गई है।
तो तैयार हो जाइए इस जबरदस्त मोबाइल फोन को खरीदने के लिए क्योंकि यह वीवो का ₹20000 के अंदर आने वाला एक जबरदस्त मोबाइल फोन है ।जिसमें आपको बहुत सारे महंगे फीचर मिलने वाले हैं।